हाइवे पर लूट करने बनाने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार : पिस्टल,तमंचा, मोबाइल,कार बरामद
औरैया,संवाददाता:कोतवाली अजीतमल और एसओजी की संयुक्त रूप से टीम ने लूट की योजना बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड करते हुए गैंग के चार सदस्यों को अवैध असलहों एक कार UP79AT 1636 के साथ रविवार रात गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही हुई।
मुखविर की सूचना पर घेराबंदीअजीतमल सीओ राम मोहन शर्मा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह,प्रभारी एसओजी राजीव कुमार ने रविवार रात वाहनों की चेकिंग के दौरान सूचना पर राम नगर की ओर हाइवे से जाने वाली सड़क पर नर्सरी के पास नहर की पटरी के किनारे कुछ बदमाश कार को खड़ी करके पेड़ों की आड़ में बैठकर चोरी लूट की योजना बना रहे है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम जानकारी देती
पुलिस टीम की घेराबंदी गिरफ्तार
1-यशवीर सिह पुत्र सरनाम सिंह निवासी मोड़ादेव थाना भर्थना जनपद इटावा।
2-सुदीप कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी दुल्हाराय का पूर्वा थाना फफूंद।
3-राहुल यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम तालेपुर थाना कोतवाली औरैया
4-सुमित कुमार उर्फ लोला यादव पुत्र अरविन्द सिंह निवासी धूधलपुर थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
पुलिस की पूछताछ में बताया
हम सभी गैंग बनाकर आस-पास के जनपदों में चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम देते हाइवे पर ट्रक को लूटने की योजना बना रहे थे इसलिये कार की नम्बर प्लेट खोलकर अंदर डिग्गी में रख ली थी।असलहों की दम पर डराकर लूट की घटना को अंजाम देते।