टायर चोर गिरोह के 3 सदस्य:टायर व रिम समेत दबोचे गए
औरैया,संवाददाता।अजीतमल कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रकों के टायर चुराने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को चोरी के 9 टायर व 4 रिम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कैंप कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया 11 मार्च को कोतवाली में ट्रक चोरी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ।बताया कि यह ट्रक पंजाब से चला था इस दौरान कहीं रास्ते में यह चोरी हो गया था। जीपीएस के माध्यम से ट्रक मालिक द्वारा उसकी लोकेशन अजीतमल कोतवाली पाई गई। इस पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार की टीम द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद टीम में गठित की गई।गठित टीमों ने जांच पड़ताल करते हुए तीन अभियुक्तों को सिद्धि विनायक होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद इब्राहिम पुत्र अगनू निवासी दयालपुर औरैया, आबिद पुत्र पीर बख्श निवासी ग्राम सैनपुर बखरिया एवं पिंटू उर्फ कपिल तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर कानपुर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी दारापुर थाना सदर मोगा जिला पंजाब फरार हो गया।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 9 ट्रक के टायर,चार ट्रक के रिम बरामद हुए हैं। बरामद सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दे रही।