जम्मूतवी एक्सप्रेस से ग्रामीण की मौत,दवाई के पर्चो से हुई शिनाख्त
औरैया,संवाददाता:टाटा नगर से चलकर जम्मूतवी जा रही 18101 जम्मूतवी एक्सप्रेस से सोमवार अपराह्न ग्रामीण की रेलवे स्टेशन अछल्दा के पश्चिमी केबिन तरफ बैंशोली गांव के सामने ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकते हुए स्टेशन मास्टर समेत कंट्रोलर बताया।ट्रेक क्लियर न होने पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर महानंदा एक्सप्रेस 15 मिंट खड़ी रही।जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से हटाया तलाशी के दौरान दवा के पर्चे और कीपेड़ मोबाइल बंद मिला है जिसके आधार पर संपर्क पर शिनाख्त हुई।
पश्चिमी केबिन खंबा नंबर 1117/ 17 के पास से जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 बजकर 53 मिंट पर पास हो रही थी।रेलवे ट्रेक पार कर रहा ग्रामीण चपेट में आने से उसके चिथड़े उड़ गए।लोकोपायलट ने गाड़ी रोकते हुए स्टेशन मास्टर को बताया।दिवगंत काला जींस पैंट काली जैकेट आसमानी रंग की शर्ट हाफ स्वेटर ऊनी टोपा आदि कपड़े पहने था वहीं उसके पेंट जेब से एक कीपैड मोबाइल स्विच ऑफ मिला,दो पर्चे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के निकले जिस पर 48 वर्षीय बृजपाल भदौरिया निवासी बरीपुरा गांव कोतवाली अजीतमल का बरामद हुआ है। रेलवे ट्रैक से शव 3 बजकर 15 मिनट पर हटने पर ट्रेंन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रवाना हुई।
राजकीय चौकी फफूंद प्रभारी देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिवगंत के पैंट जेब से मिले सीएचसी अजीतमल के पर्चो व मोबाइल के आधार पर जांच की गई।मोबाइल से सम्पर्क परिजनों से होने पर चाचा सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने आकर शिनाख्त कर ली गई।