ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण:भृष्टाचार खत्म करके भारत को विकसित देश बनाना:नरेंद्र मोदी
*रेलवे स्टेशन पाता और घसारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज पर समारोह संपन्न
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल): अमृत भारत योजना के तहत 41 हजार करोड़ की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प और 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडर पास का वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास कर राष्ट्र को समपर्ण करते हुए 40 मिंट के उद्बबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भृष्टाचार खत्म करके देश को विकास के रास्ता पर लाकर भारत को विकसित बनाना है।रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उक्त स्थानों पर समारोह में एलईडी पर देखा गया।पाता समारोह में डीएम नेहा प्रकाश,एसपी चारू निगम,चैयरमैन दिबियापुर राघव मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत —————————————————————-जनपद के पाता स्टेशन के गेट नंबर11 सी पर 38 करोड़ और अछल्दा -साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच घसारा रेलवे क्रासिंग 16 सी पर 35 करोड़ की लागत से तैयार ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया जिसका सीधा प्रसारण दोनों स्थानों पर एलइडी पर देखा गया।
ओवरब्रिज के बनने से पाता के गेल प्लांट से प्लास्टिक दाना लोड करके व गैस लेकर जाने वाले वाहनों को रेलवे क्रासिंग खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को एलइडी पर देखा।पाता समारोह में डीएम नेहा प्रकाश, एसपी चारू निगम, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, महामंत्री कौशल राजपूत,गोविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
घसारा में सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल, मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह,श्याम बाबू शर्मा——-–———————————————————स्टेशन घसारा हाल्ट की क्रासिंग ओबरब्रिज के पास पंडाल में आयोजित समारोह में नवोदय विद्यालय साम्हों के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश पोरवाल,भाजपा मंडल राज वर्धन सिंह गौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर करते हुए कहा कि ओबरब्रिज बनने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों और महेवा नेशनल हाइवे समेत इटावा, सैफई,मैनपुरी आदि स्थानों पर पहुचंने पर यातायात सुगम हो गया है।
वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। पिछले दिनों नवोदय विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में विजयी हुए छह विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान श्याम बाबू शर्मा, प्रशांत शुक्ला, सरनाम सिंह शाक्य, प्रधान संबोध सिंह यादव,अमित तोमर,जितेंद्र सेंगर रेलवे समिति सदस्य इसके साथ ही भर्थना भाजपा मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।