लोकसभा चुनाव की तैयारी:छूटे मतदाताओं के वोट जरूर बनवाए:राजवर्धन
*कस्बा रूरूगंज में फूल मालाएं पहनाकर मंडल अध्यक्ष का स्वागत
औरैया,संवाददाता:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ब्लाक अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर उर्फ ईशान का कस्बा रूरूगंज समेत कई स्थानों पर फूल मालाएं पहनाकर पार्टीजनों ने स्वागत किया।स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दायित्व दिया है उसका निर्वाहन करूंगा।उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से छूटे व नए मतदाताओं के वोट जरूर बनवाए जाने की अपील की।
मंडल अध्यक्ष गौर ने कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करूंगा कार्यकर्ताओ से सहयोग चाहूंगा।पार्टीजनों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियां चल रही छुटे मतदाताओं और जनवरी 2024 में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के बोट हर हाल में बनबाए।वोटर लिस्ट में फर्जी नाम कटवाए गांव स्तर पर समस्याओं को लिखकर दे।जिसका निराकरण करवाया जा सके।
इस मौके पर डा.सुनील राजपूत,अलका गुप्ता प्रधान सुनील गुप्ता, सोनू राजपूत,विनोद शाक्य,शिव मंगल राजपूत,राजेश रावत,राम कुमार,मंजू आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।