ट्रेंन कोच में छूटा बैग मिला यात्री का खिला चेहरा
औरैया,संवाददाता:जनपद के गांव बरौना निवासी अनुराज कुमार गुरुवार गाड़ी संख्या 04186 डाउन मेमू स्पेशल एक्सप्रेस से आगरा से भर्थना जा रहा था। यात्री के पास सामान ज्यादा होने के कारण यात्री का एक बेग कोच की सीट पर छूट जाने की जानकारी स्टेशन मास्टर भर्थना को मिलने पर कंट्रोलर टूंडला को बताया।
कंट्रोलर ने अछल्दा रेलवे स्टेशन को बताया लूप लाइन पर ट्रेन को खड़ी कर यात्री द्वारा बताए गए कोच में रेलवे सुरक्षा बल और कर्मी की मदद से कोच में मिल जाने पर स्टेशन ऑफिस में रखवा दिया गया।
सूचना पर शुक्रवार शाम को यात्री ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर।आरपीएफ हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह ने यात्री से पूछताछ कर यात्री के बताए हुए निशानदेही पर बैग को खुलवाकर सामान कागजातों को चेक कराकर लिखित रूप से सुपर्द कर कंट्रोलर को बताया।यात्री ने वेग पाकर रेलवे कर्मियो एव आरपीएफ को साधुवाद दिया।इस मौके पर बुकिंग क्लर्क अमर सिंह समेत रेलवे स्टाफ मौजूद रहा।