युवती की अछल्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:मौत का कारण स्पष्ट नही,विसरा सुरक्षित औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के लालपुर गांव में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।पुलिस ने फूड पुआजिंग से मौत होने की बात कही।पीएम रिपोर्ट में मौत की बजह स्प्ष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया।
अछल्दा क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी किसान जबर सिंह पाल की
19 वर्षीय पुत्री कंचन की गुरूवार अपराह्न भोजन खाने के बाद देर घर में थी।इसके बाद देर शाम उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कस्बा के मुहल्ला नेविलगंज स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए।यहां उपचार बाद हालत में सुधार होने पर घर ले गए।इसके बाद वह कमरे में जाकर सो गई। रात करीब 3 बजे परिजन जागे आवाज दी पर कोई जबाव नही दिया।इस पर जाकर देखा तो मौत हो चुकी थी।जिसकी सूचना चौकी प्रभारी अवधेश कुमार को दी।
सीओ अशोक कुमार सिंह समेत थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने पहुचंकर पूछताछ की।पिता ने बताया कि बेटी काफी समय से बीमार रहती थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि दूषित भोजन करने से हालात बिगड़ने की बात सामने आई है।