कोयला भरे एक बैगन में लगी आग:न्यू रेलवे स्टेशन अछल्दा के पहले रोकी मालगाड़ी, बुझाई गई आग बड़ा हादसा टला
औरैया,संवाददाता:डीएफसी रेलवे ट्रेक पर धनबाद से पानीपत कोयला से भरी मालगाड़ी का रैक जा रहा था।इजंन से सातवें बैगन में धुंआ निकलने पर मालगाड़ी को न्यू रेलवे स्टेशन अछल्दा के पहले वीरपुर गांव के पास शनिवार सुबह 10:30 बजे ट्रेंन को रोककर स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी गई रेलवे की विधुत लाइन काटी गई। पुलिस फोर्स समेत दमकल गाड़ी ने पहुँचकर 50 मिंट में आग पर काबू पाया।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि कोयला से भरी मालगाड़ी रैक धनबाद से पानीपत जा रहा था।सातवे बैगन में कोयला से धुआं निकलता देख गार्ड ने लोकोपायलट को सूचना पर मालगाड़ी को स्टेशन के पहले रोका गया।कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर वाहन समेत दमकल कर्मियों ने पहुचंकर 50 मिंट में आग पर काबू पा लिया।
फायर बिग्रेड अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि टीम ने पहुचंकर बैगन अंदर कोयला में लगी आग को काबू पाते हुए मालगाड़ी को गंतव्य को रवाना किया गया।