दबंगो ने अंडा कारोबारी और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई:दुकान से नगदी लूटने का आरोप
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के नहर बाजार में रविवार रात सवा नो बजे कार सवार तीन अज्ञात आरोपियों ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और अंडा कारोबारी की दुकान पर जाकर अंडे के रूपए न देने पर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए गोलक में रखी नगदी 20 हजार 5 सौ रुपए लूट ले गए।सूचना पर पुलिस ने घायल का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर मेडिकल कराया है।पदाधिकारी थाने पहुंचे पुलिस ने रात कई स्थानों पर दविश दी।
नहर बाजार निवासी अंडा के थोक और फुटकर कारोबारी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष इब्दुल शाह उर्फ ईदू की दुकान पर रात कार सवारों ने आकर फुटकर काउंटर पर पहुंचकर आमलेट खाने बाद चल दिए रूपए मांगने पर बोले तुम मुझे जानते नही हो हमारे एक रिश्तेदार है उनसे बात कर लो।अशोभनीय भाषा बोलते कारोबारी की मारपीट करते हुए दुकान की गोलक से 20 हजार 500 रुपये लूटकर ले जाने का आरोप लगाया।मंडल उपाध्यक्ष के चेहरे पर काफी चोटे आई है।
पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर ले जाकर मेडिकल कराया।रात में कई जगहों पर कार की तलाश में दविश दी गई है।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि घायल का मेडिकल करवा दिया गया। कार संख्या के आधार पर पता लगाते हुए मामले की जांच की जा रही है।