रोजगार मेला में 152 युवाओं को मिली नोकरी:मेला आयोजन से रोजगार के बढ़े अवसर:ब्लाक प्रमुख शरद राना
औरैया,संवाददाता:ब्लाक अछल्दा परिसर में शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सेवायोजन व राजकीय आईटीआई संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से रोजगार मेला लगाया गया।इस दौरान आठ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेने बाद 152 युवाओ का चयन कर ऑफर लेटर दिए गए।
रोजगार मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना और नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि शासन स्तर से उक्त आयोजनों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने लगे है जिनका कंपनी डायरेक्ट चयन कर रोजगार देने लगी है।
मेले में 332 युवाओं ने पंजीकरण कराया।आठ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया जिसमें 152 युवाओ चयन कर आफर लेटर प्रदान किए।
इस दौरान जिला समन्वयक संजीव कुमार,जिला कौशल प्रबंधकअतुल सिंह,प्रमोद कुमार समेत आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के कर्मी समेत रामवीर यादव प्रधान संघ अध्यक्ष, प्रवीण कुमार सहायक विकास अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक अजय मिश्रा,राम कुमार दुबे,अमित कुमार,सतेंद्र कुमार आदि ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।