घर-घर बाटें जा रहे पूजित अक्षत पत्रक:जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा रेलवे स्टेशन
*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समय घर घर धार्मिक उत्सव मनाए
औरैया,संवाददाता:अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत एवं आमंत्रण वितरण अभियान में स्वयं सेवको समेत महिलाओं की टोलियों ने घर-घर जाकर भक्तों लोगों को पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए महंतों की अयोध्या जाने वाली टोली का अछल्दा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से ट्रेंन से रवाना करने से पहले स्वागत करते हुए पत्रक भेंट किए।
रेलवे प्लेटफार्म पर क्षेत्र के एक दर्जन करीब मंदिरों के महंत अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने हेतु इससे पहले शोभन सरकार कानपुर में पूजा अर्चना करने के लिए रवाना होने से पहले स्टेशन पर खंड प्रचारक सुदीप एवं खंड सयोजक भुवनेश त्रिपाठी आदि स्वयंसेवको ने स्वागत करते हुए आशीर्वाद लेते हुए पत्रक भेंट किए ।रेलवे स्टेशन श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।इससे पूर्व रामगढ़ हरचंदपुर,बंशी,पाल मड़ैया आदि गांव में जनसंपर्क किया।
सह जिला कार्यवाह श्यामू शुक्ला,राजेश मिश्रा,सुधीर दोहरे,पीयूष तिवारी,स्वदेश कुमार,रामू बाजपेई के साथ बघुआ,मोहम्दाबाद आदि गांव समेत शहर के गोविंदनगर मुहल्ला में टीम के साथ घर घर पत्रक सौपे।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान और महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंदू तिवारी,सीमा देवी आदि ने घसारा समेत कई गांव में अक्षत व पत्रक दिए।
महिला मोर्चा जिलामंत्री प्रतिमा पोरवाल ने टीम के साथ गुनोंली, सलेमपुर,बंशी गांव में घर-घर जाकर पूजित अक्षत चावल।पत्रक देते हुए 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर- घर पूजा,अखंड पाठ,सुंदर कांड,भजन कीर्तन करने के साथ दीप उत्सव करने का आग्रह किया।जिला महाविद्यालीन कार्य प्रमुख
हिमांशु पोरवाल भी अभियान में जुटे है।