शनि देव-साँई बाबा की प्राण प्रतिष्ठा:गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा भक्तों ने वर्षाए पुष्प
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के स्टेशन बाजार स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में शनि देव और साँई बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण कर भक्तों ने किया स्वागत।
मंदिर परिसर में भगवताचार्य महेश चंद्र पांडेय और पुजारी हरिदास ने पूजा अर्चना करने बाद रथ पर साँई बाबा और शनिदेव की मूर्तियों को सिंहासन पर बैठाते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार यादव,उदयवीर यादव,मालती यादव आदि भक्तों ने आरती उतारी।
गाजे बाजे से शुरू हुई शोभायात्रा स्टेशन रोड़,सब्जी मंडी तिराहा ,नहर बाजार,पुराना अछल्दा,बहारपुरा तिराहा,नेविलगंज अहनेया नदी पुल,पुरानाअछल्दा,सराय बाजार,हरीगंज,रेलवे क्रासिंग स्टेशन बाजार होती हुई मंदिर पर जाकर समापन हुआ। size-medium wp-image-39084″ />
नेविलगंज शक्ति राइस मिल पर कारोबारी मनोज यादव ने भंडारे का प्रसाद सभी को ग्रहण करवाया।
यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू,मिल मालिक मनोज यादव,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव उर्फ लाल जी,टोनू पोरवाल,बृजेश यादव,नवीन गुप्ता,कौशल गुप्ता,अजीत गुप्ता,छोटे गुप्ता,नगेन्द्र सेंगर,राजेश यादव,विवेक तिवारी,सुनील गुप्ता,प्रवीण पोरवाल,संतोष यादव ,रामवीर यादव प्रधान,जितेंद्र यादव आदि समेत महिला भक्त बड़ी तादाद में शामिल रहे जो साँई बाबा के भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।पुजारी हरिदास ने बताया कि गुरूवार पूजा अर्चना बाद दोपहर से मंदिर परिसर में भंडारा होगा सभी भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करे।