असहायों की सेवा करना परम् कर्तव्य:युवा शक्ति ने पहली बार मकर संक्रांति पर की शुरूआत
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के मुहम्मदाबाद गांव में जागरूक लोगों ने मकर संक्रान्ति पर्व पर शपथ लेते हुए पहली बार खिचड़ी और कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
गांव के दुकानदार छोटू शुक्ला की दुकान बाहर यह कार्यक्रम हुआ जिसमें पांच दर्जन गांव के असहाय लोगो को कबंल वितरित किए गए।गांव के शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ।
गांव के अमोल चंद्र शुक्ला,छोटू शुक्ला,राजू यादव ,इक्षा शुक्ला, संतोष शुक्ला,बृजेश यादव,बॉबी शुक्ला,आंनद वर्धन तिवारी,अनिल दुबे,पंकज,अमित दुबे,मित्र प्रकाश शुक्ला,मोलू तिवारी,अतुल दुबे, जयराम,अमित पाठक आदि मौजूद रहे।गांव के वृद्ध लोगो युवा शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नए कार्यक्रम की पहली बार शुरुआत हुई। युवा शक्ति ने मंदिर पर शपथ लेते हुए कहा कि गांव में हर
साल कार्यक्रम कराया जायेगा और असहायों की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।