अयोध्या में राम लला बालक राम विराजे:जनपद राम मय,अछल्दा में दो किमी लंबी शोभा यात्रा,लहराती रही धर्म ध्वजाएं
*पांच रथों व बाइक पर सवार हनुमान की सजींव नयनाभिराम देवी देवताओं की झांकी
औरैया,संवाददाता:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सुबह से रात तक पूरा जनपद राम मय हो गया।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जनपद के भक्तगण खुशी से झूम उठे।मंदिरों में घँटा-घड़ियाल व जय श्रीराम जयघोष गूँजते रहे।शाम को दीपावली की भांति ही दीपोत्सव मनाकर प्रभु का स्वागत किया गया।
कस्बा अछल्दा के हरीगंज तिराहा हनुमान मंदिर से राम की पांच रथों पर सवार नयनाभिराम झांकियों के साथ 2 किलो मीटर लंबी विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे से निकाली गई जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण कर गोले दाग, आतिशबाजी चलाकर भक्तों ने स्वागत किया।
कस्बा के बड़े मंदिर सीता राम मंदिर,नहर बाजार सब्जी मंडी तिराहा हनुमान मंदिर,शिव मंदिर,महामाई मैया मंदिर,राम बाग मंदिर नेविलगंज,सराय बाजार हनुमान मंदिर,पंचमुखी शिव मंदिर ,लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहम्दाबाद रोड,स्टेशन बाजार शिव मंदिर,चिमकुनी राम बाग मंदिर समेत 65 मंदिरों में धार्मिक में सुंदर कांड,अखंड पाठ के बाद कार्यक्रमों के बाद मंदिर जगमग रोशनी से जगमंगाए।
एक पिकप पर राम दरबार सजया गया वही पांच रथों पर सवार सजींव नयनाभिराम राम दरबार,शिव पार्वती,गणेश,लक्ष्मी वाइक पर सवार हनुमान आदि देवी देवताओं की झांकिया शामिल रही।हनुमान जी के साथ सेल्फी लेते रहे बच्चे।
आचार्य पंडित कौशल किशोर पालीवाल,मंदिर पुजारी महेंद्र गुप्ता,मनीश पोरवाल,श्याम बाबू शर्मा,चेयरमैन अरुण दुबे रिंटू,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल राजू,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना मुकेश गुप्ता,सुमित तिवारी,श्यामू शुक्ल,कौशल गुप्ता,चंद्रभान चौहान,अवनीश ठाकुर,महेंद्र शुक्ला,
,अखिलेश शर्मा,हिमांशु पोरवाल,योगेश मिश्रा,सुदीप कुमार,भूवनेश त्रिपाठी,हर्षित पोरवाल,अनिल पांडेय,प्रशांत शुक्ला,मोनू दुबे,र
आदि भक्तों ने आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
तिराहा मंदिर से शुरू हुई यात्रा हरीगंज,कलक्टरगंज,ब्लाक चौराहा, फफुंद रोड,सराय बाजार,लोहा मंडी,नहर बाजार,बहारपुरा तिराहा ,नेविलगंज अहनेया नदी पुल,पुराना अछल्दा,स्टेशन बाजार होती हुई हरीगंज मंदिर पर जाकर समापन पूजा अर्चना के साथ हुआ उसके बाद प्रसाद वितरित।तीन पिकपो पर डीजे,डेढ दर्जन ई रिक्शा पर वृद्ध भक्त जन सवार रहे।
पांच घन्टे की दो किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में युवा,वृद्ध,बड़ी तादाद में महिला भक्त आदि राम नामी भजनों पर थिरकते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।जगह-जगह यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा और स्टालों पर प्रसाद वितरण हो रहे थे।यात्रा के आगे आतिशबाजी गोले दागे जा रहे थे।थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार राठी फोर्स के साथ रहे।
कार्यक्रम समापन बाद पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल राजू,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर,मुकेश गुप्ता आदि ने विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हुए सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त जताया।
स्टेशन बाजार स्थित प्राचीन सीता राम मंदिर अखंड पाठ के साथ दीपोत्सव मंदिर जगमगाया।पुजारी हरिदास महाराज समेत संतो ने पूजा अर्चना कराई।