औरैया में सड़को का बिछेगा जाल लोक निर्माण मंत्री ने दिया भरोसा:दिबियापुर अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सौपा पत्र
औरैया,संवाददाता:प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने औरैया से बेला तक फोरलेन से छूटे विलरायां पनवाड़ी राजमार्ग का चौड़ीकरण के साथ कई सड़को की स्वीकृति करने का आश्वासन दिया।
नगर पंचायत दिबियापुर अध्यक्ष राघव मिश्रा ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से लखनऊ कार्यालय में मुलाकात के दौरान गुलदस्ता भेट करते हुए हुए जिले की सड़को के निर्माण पर वार्ता करते समय तीन प्रमुख मार्गो के चौड़ीकरण के साथ निर्माण के लिए पत्र सौंपा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिबियापुर बस स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क का भी निर्माण कराने और मुख्यालय को जोड़ने वाले विलरायां पनवाड़ी राजमार्ग को बेला से शेरगढ़ घाट औरैया तक फोरलेन कराने और प्लास्टिक सिटी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क ककोर-कंचौसी मार्ग एवं दिबियापुर-फफूंद मार्ग से नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन के लिए सड़क का निर्माण कराए जाने का पत्र दिया।
नप अध्यक्ष ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री ने शीघ्र तीनों मार्गो के निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू होने का भरोसा दिया।लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय दिशा निर्देश भी दिए।