गाजे बाजो के साथ प्रतिष्ठानों पर जाकर दिया आमंत्रण:22 को निकाली जायेगी राम लला की विशाल शोभायात्रा
औरैया,संवाददाता:अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भगृह में 22 को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम के साथ विशाल शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाने हेतु गाजे बाजे के साथ पीला आमंत्रण पत्र देते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की अपील की गई।
श्रीराम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य मंदिरों में कार्यक्र्म होने के साथ रथों पर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाने की तैयारियां जोरदारी से चल रही कस्बे के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगाए गए।
पीला आमंत्रण दिया…
गाजे बाजो से जय श्रीराम के नारों के बीच पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर,महेंद्र गुप्ता,सुभाष पोरवाल,मुकेश गुप्ता,रजनू शुक्ला,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह चौहान,वेद प्रकाश पोरवाल,जितेंद्र गुप्ता,ईशु पोरवाल,सुमित तिवारी,रतन पोरवाल,आकाश ठाकुर,वीपी सेंगर,हरिओम पोरवाल, सम्राट श्रीवास्तव,शिवम पोरवाल,प्रकाश पांडेय हिमांशु पोरवाल आदि बड़ी संख्या में स्वयं सेवक,पदाधिकारी घरों और दुकानों पर आमंत्रण देते हुए चल रहे थे।
आयोजकों ने बताया यात्रा का रूट …
शोभायात्रा हनुमान मंदिर हरीगंज बाजार तिराहा से सुबह 10 बजे शुरू होगी जो कलक्टरगंज रोड होते हुए ब्लाक चौराहा,फफुंद रोड,सराय बाजार,नहर बाजार,नेविलगंज अहनेया नदी से वापस स्टेशन रोड होती हुई मंदिर पर समापन होगा।
इन मंदिरों पर विशेष धार्मिक आयोजन के साथ दीपोत्सव…
नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर ने बताया कि कस्बा के स्टेशन बाजार बड़ा मंदिर श्रीसीताराम,हरीगंज तिराहा हनुमान मंदिर,नहर बाजार महामाई मैया मंदिर,सराय बाजार पंचमुखी मंदिर,नेविलगंज हनुमान मंदिर समेत कस्बा के तमाम मंदिरों पर दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे मंदिरों की साफ सफाई का अभियान शुरू हुआ।स्टेशन बाजार बड़े मंदिर महंत हरिदास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे।