प्राण प्रतिष्ठा के समय धार्मिक आयोजन:घर-घर जलाए राम ज्योति बांटे जा रहे अक्षत और पत्रक
औरैया,संवाददाता:अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत एवं आमंत्रण वितरण अभियान के पदाधिकारियों,स्वयं सेवको ,पार्टीजनों ने कस्बा अछल्दा समेत क्षेत्र के कई गांवों में घर-घर लोगों से संपर्क कर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिरों और घरों में राम ज्योति जलाए जाने उत्सव को लेकर मंदिरों के महंतों को पत्रक दिए।
अछल्दा खंड के बंशी मंडल,रजुआमंऊ,गुवांरी,कस्बा के मुहल्लों में अभियान के इटावा विभाग प्रचारक यशवीर,जिला प्रचारक अनूप कुमार,खंड कार्यवाह सत्यभान,खंड प्रचारक सुदीप,जिला विद्यार्थी प्रमुख हिमांशु,दया शंकर,भुवनेश त्रिपाठी,अतुल,रजनीश,नगेंद्र सेंगर आदि ने जनसंपर्क करते हुए स्टेशन बाजार स्थित बड़े मंदिर राम सीता में पहुचंकर पूजा अर्चना करते हुए महंत हरिदास से विचार विमर्श कर पत्रक दिए।पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,अवनीश ठाकुर प्रधान,चंद्रभान सिंह चौहान,बृजेन्द्र,ईशान गौर आदि।
बैंसौली,गुवांरी,घसारा,बघईपुर,लिधौरा,छछूंद,चिमकुनी में अभियान के जिला प्रचारक अनूप कुमार,जिला समन्वयक अरविंद दुबे,सह जिला कार्यवाह श्यामू शुक्ला,जिला सह गौसेवा प्रमुख राघवेंद्र सिंह, सह खंड कार्यवाह राजेश मिश्रा,मंडल समन्वयक जय सिंह यादव, सिद्धांत विक्रम,उपेंद्र सिंह,रिंकू तोमर,उपेंद्र शुक्ला,दीपांशु तिवारी, उदय प्रताप सिंह आदि।
महिला मोर्चा जिलामंत्री प्रतिमा पोरवाल ने मुहल्ला नेविलगंज में घर -घर संपर्क कर सीताराम मंदिर संरक्षक महंत राम लखन दास को पत्रक दिए।जनसंपर्क दौरान सुधा भदौरिया,सुमन शुक्ला,आशा शुक्ला,सीमा,ममता गुप्ता आदि ने संपर्क कर भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घर-घर पूजा,अखंड पाठ,सुंदरकांड, भजन कीर्तन करने व दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।
खंड के देवराव गांव में सक्षम की राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी और ग्राम समिति समन्वयक कुलदीप त्रिवेदी के साथ किन्नर समाज की गुरु बबली ने ढोलक की थाप नृत्य करके गांव में अक्षत पत्रक वितरण करवाने के साथ गांव के तिराहा पर धार्मिक कार्यक्रम भी किया।
किन्नर समाज की टीम ने बताया की भगवान राम के साथ 14 वर्ष का बनवास किन्नरों ने भी काटा था।किन्नर समाज की गुरु बबली गुरु ने कहा की हम सब भगवान राम के दर्शन को अयोध्या जरूर जायेंगे।टीम में संगीता,धड़कन,खुशी शब्बो ने जय श्री राम के जय घोष किया।ढोलक मास्टर मंजनू,किन्नर राधा,शिवांगी रही।
विजय,सर्वेश लालू समेत महिला समिति से कुसुमा,मधु,संध्या, किरण आदि ने सहयोग किया।पुर्वा मके,औतो,एली आदि गांव स्वयं सेवकों ने पत्रक वितरित किए।