दिल का दौरा पड़ने से समाजसेवी की मौत मचा कोहराम,बंद रहे प्रतिष्ठान
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के लोहा मंडी बाजार निवासी 45 वर्ष समाजसेवी रमेश चंद्र यादव उर्फ बाबू जी शुक्रवार सुबह किसी कार्य से मैनपुरी गए हुए थे शाम को बेटे के साथ वापस आकर घर जाते समय गली में रात आठ बजे करीब अचानक खून की उल्टी आने पर जमीन पर गिर पड़े आनन-फानन दुकानदारों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे वहां डाक्टर टीम ने ह्र्दयगति रुकने से मौत होने की पुष्टि कर मृत घोषित करते ही कोहराम मच गया।
मृतक के इकलौते पुत्र शिवम यादव समेत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।डा.ललित कुमार और थाना उपनिरीक्षक राम बहादुर ने बताया कि ह्र्दयगति रुकने से मौत हुई है।परिजनों ने लिखित देकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।शव घर आते ही चित्कार मच गई।मृतक की पत्नी की मौत करीब सात वर्ष पूर्व हो चुकी थी।सरल स्वभाव-मृदुभाषा के रूप बाबू जी के नाम से पहिचान थी। उनके शोक में बाजार बंद रहा बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में दुकानदार आसपास गांव के लोग बड़ी तादाद में मिलक गांव पहुचंकर अंत्येष्टि में शामिल हुए।