दुकानदार के बेटे ने औरैया का नाम किया रोशन:अनीष बने केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल):कस्बा अछल्दा के ब्लाक चौराहा निवासी राम बाबू के बेटा अनीष कुमार का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर केन्द्रीय सचिवालय(ASO)पद पर चयन हुआ।इकेटागरी वाइज आल इंडिया तीसरी रेंक सेंट्रल सैक्रेटरी सर्विस (सीएसएस) में स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया।परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल।
ब्लाक चौराहा ब्लाक निकट निवासी किराना मर्चेंट दुकानदार राम बाबू के बेटा 24 वर्षीय अनीष कुमार ने प्राथमिक शिक्षा कस्बा से ही ग्रहण करते हुए वर्ष 2014 हाईस्कूल और 2016 में इंटरमीडिएट कस्बा के गुलजारी लाल इंटर कालेज से शिक्षा गृहण करने बाद बीए वर्ष 2019 में कम्प्लीट करने बाद वर्ष 2020 से मुखर्जी नगर दिल्ली में कोचिंग कर तैयारी की।
रक्षा मंत्रालय में एलडीसी के पद पर तैनाती मार्च 2023 में हुई 4 महीने की नोकरी बाद सीजीएल कस्टम में भुवनेश्वर उड़ीसा में अगस्त2023 में चयन होकर मौजूदा कार्यरत है।
अनीष ने फोन पर बताया कि मैने 2023 में सीजीएल की परीक्षा दी थी।जिसका रिजल्ट 4 दिसंबर रात आने पर जानकारी हुई उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।पिता राम बाबू मां मधु देवी,भाई मनीष कुमार आदि को कस्बावासियों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मित्रों में अर्पित,शिवम,विकास आदि ने उनके घर पहुचंकर खुशी जताते हुए लड्डू वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।मुहल्ले में खुशी का माहौल दिखा।