भाईपुर में पीएम मोदी वर्चुअल संबोधन:जनप्रतिनिधियों ने दिलाई शपथ लाभार्थियों को आवास की चाबी और प्रमाण पत्र मिले
औरैया,संवाददाता:गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम पंचायत रावतपुर के भाईपुर गांव में मंगलवार को एलईडी वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल संबोधन को ग्रामीणों ने सुना।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे और ब्लाक प्रमुख डा.शरद कुमार सिंह राना आदि पार्टीजनों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा लेने के साथ लाभार्थियों से संवाद कर आवास की चाबी और प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम की शुरूआत जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए की।संकल्प यात्रा के तहत भाईपुर गांव में विभागों के स्टॉल लगाए गए जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।लाभ के लिए संबंधित विभागों में रजिस्ट्रेशन भी किए गए।सहकारिता विभाग के द्वारा आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करने का वीडियो एलईडी में दिखाया गया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,जिलामंत्री प्रतिमा पोरवाल,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,राजवर्धन उर्फ ईशान सिंह गौर,सचिव गौरव यादव,प्रधानआदि ने लाभार्थियों को आवास की चाबी और सम्माननिधि के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।