अछल्दा नहर पुल पर हाईट गेज का गड्ढा खोदते समय मशीन से फटी पाइप लाईन जलापूर्ति बाधित:रात से भारी वाहनो का निकलना हो जायेगा बंद
* कस्बा में कल नही होंगी पानी की आपूर्ति
औरैया,संवाददाता:
-
कस्बा अछल्दा स्थित निचली गंग नहर पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी गई। लोक निर्माण खंड विभाग की तरफ से सोमवार शाम साढ़े छह बजे पुल के दोनो तरफ हाईटगेज लगाने के लिये हाइड्रा मशीन से गड्ढा खोदे जा रहे थे।बाजार की तरफ पुल साइड गड्ढा खोदने के लिए कुछ दुकानदारों ने विरोध किया बोले सड़क की तरफ बढ़ कर खोदो मशीन से भूमिगत सीमेंटिड पाईप लाईन फटने से प्रमुख मार्ग से बाजार तक सड़क पर पानी प्रेशर से बहता रहा नहर बाजार में दुकानों के अंदर भी पानी भर गया।कस्बा में हो रही पानी आपूर्ति बंद हो गई।रात से भारी वाहन निकलना बंद हो जावेंगे।मंगलवार को भी कस्बावासियों को पानी नही मिलेगा पानी की सप्लाई हो गई बाधित।
नहर का पुल वर्ष 1855 का बना हुआ होने से पुल जीर्ण शीर्ण होने के चलते पुल के नीचे भी क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनों पर रोक जिलाप्रशासन ने लगा दी।
पुल के दोनों तरफ चेतावनी बोर्ड पहले ही लगाए जा चुके।आज पीडब्ल्यूडी की तरफ से हाईट गेज लगाने के लिये मशीन से गड्ढा खोदते समय अंडरग्राउंड सीमेंटिड पाईप लाईन फटने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।
