सीडीओ और प्रमुख ने रजुआमऊ में किया शिविर का शुभारंभ:शासन की योजनाएं पात्रों तक जरूर पहुंचे:अनिल कुमार
*स्वास्थ शिविर में मरीजो का हुआ चेकअप
औरया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के रजुआमऊ गांव में काली माता मंदिर ग्राउंड में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना के स्व०पिता महेंद्र पाल सिंह((मंत्री जी)की तृतीय पुण्यतिथि पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभार्थियों को आवास चाबी व प्रमाण पत्र देने के साथ स्वास्थ्य मेला और नेत्र शिविर में मरीजों का पंजीकरण के साथ चेकअप हुआ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह और ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही जिसका लाभ पात्रों को हर हाल में मिलना चाहिए।इसी लिए शिविर लगाए जा रहे जिसके माध्यम से लाभ उठा सकते।
उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 200 मीटर स्टेट लेवल दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मण्डल रुद्रिका एवं बालक वर्ग में अर्जुन ने जीता जिन्हें प्रमाण शील्ड दी गई।
शिविर में 150 लोगों की पेंशन का निस्तारण किया गया।89 स्वच्छ शौचालय समेत आवासों हेतु 20आवेदन आए।किसान सम्मान निधि के 206 लोगों का निस्तारण कर फीडिंग हुई।नेत्र शिविर में 175 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 35 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन के लिये डा०जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजते हुए शेष को चश्मा एवं दवाइयां दी गयी।स्वास्थ्य शिविर में245 मरीजों का चेकअप हुआ। सुगर,बीपी,टाइफाईड मलेरिया की जांच कर दवाइया वितरित की गयी।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडेय,खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डे,बिधूना ब्लाक प्रमुख अभय सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,प्रभारी एडीओ पंचायत गौरवेंद्र पाल,सचिव अब्दुल करीम,प्रवीण कुमार सहायक विकास अधिकारी समेत ब्लाक कर्मी आदि मौजूद रहे।