अछल्दा का ढाई माह से लापता छात्र पुलिस ने ग्वालियर से बरामद कर परिजन को सौपा
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के महाराजपुर गांव से ढाई माह पहले एक छात्र घर छोड़कर चला गया था।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू की थी जिसे परिजनों के सहयोग से मंगलवार को ग्वालियर से बरामद कर थाना लाया गया।
क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी सुभाष चन्द्र ने 10 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी।14 वर्षीय पुत्र कपिल कक्षा 7 में पढता था डाटने बाद कपिल घर से बिना बताएं चला गया।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।बरामदगी हेतु परिजन की मदद से प्रयास किया जा रहा था।
वरिष्ठ उप निरीक्षक शम्भू नाथ ने बताया कि परिजन की डांट से युवक पढाई के डर से घर से चला गया था।परिजनों की मदद से कपिल ग्वालियर से सकुशल बरामद कर लिया गया।