बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौतःअछल्दा- महेवा मार्ग सेंगर नदी पुल पर हादसा,एक की हालत नाजुक सैफई रेफर
*हेलमेट पहने होते तो टल सकता था हादसा
औरैया,संवाददाता:महेवा-अछल्दा मार्ग पर चिमकुनी गांव स्थित सेंगर नदी पुल मध्य रविवार अपराह्न दो बाइकों की आमने- सामने तेज धमाकेदार भिड़ंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जब कि सीएचसी महेवा में चिकित्सक टीम ने एक को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक का प्राथमिक उपचार करते हुए नाजुक हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान विश्विद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया है।अगर वाइक सवार हेलमेट पहनने होते तो हादसा टल सकता था।
अछल्दा महेवा मार्ग पर रविवार शाम चिमकुनी पुल के पास अछल्दा की तरफ से जा रहे बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पूर्वामके गांव निवासीगण 20 वर्ष आलोक सेंगर पुत्र ब्रह्मपाल और 23 वर्ष तनिष्क सेंगर पुत्र अजय पाल सेंगर पल्सर बाइक से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई जा रहे थे।सेंगर नदी पुल मध्य पहुंचे तभी महेवा की तरफ से आ रहे वाइक सवार इटावा मानिकपुर गांव निवासी 22 वर्ष अरुण कुमार दोहरे पुत्र ज्ञान सिंह मामा के घर गांव नगरिया (अछल्दा) जा रहा था।चिमकुनी नदी पुल के पास दोनों बाइकों में आमने सामने भिडंत हो गई।दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर अछल्दा थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी और कोतवाली अजीतमल की साफर चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने फोर्स के साथ पहुचंकर जानकारी करते हुए देखा। जिसमें अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा भेजा गया।चिकित्सक टीम ने तनिष्क कुमार को मृत घोषित कर दिया।घायल आलोक सेंगर का प्राथमिक उपचार करते हुए सैफई रेफर कर दिया।सीएचसी चिकित्सक अभिषेक कुमार ने बताया दो लोगों की मौत हो गई।एक घायल को रेफर किया गया।अगर वाइक सवार हेलमेट पहने होते तो हादसा टल सकता था?