मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश:दपंती की लूट का इनामी अपराधी भेजा गया जेल
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के अंतर्गत निचली गंग नहर पटरी पाता मार्ग स्थित कमारा नहर पुल पर सात माह पहले हुई लूट की घटना में वांछित 10 हजार रुपए इनामिया अपराधी को पुलिस ने घेराबंदी करते हए अवैध तमंचा 315 बोर 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
बताते चले कि 8 अप्रैल को कमारा गांव नहर पुल पर वाइक सवार एक दपंती को रोककर तीन लुटेरो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पहले दो लुटेरो को पहले गिरफ्तार कर चुकी ।लुटेरे सुनील कुमार यादव पुत्र महाराज सिंह निवासी प्रेम नगर की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने मुखविर की सूचना पर वाछित इनामी अपराधी सुनील कुमार को सेऊपुर रोड़ स्थित ब्रेकरी फैक्ट्री के सामने से घेराबंदी करके अवैध तमंचा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। टीम में उप निरीक्षक सतीश चन्द्र,उपनिरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी,कांस्टेबल में उपेंद्र सिंह,योगेश कुमार,मनोज कुमार ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से कारागार भेज दिया गया है।