अछल्दा में रात दो बजे से लगा भीषण जाम:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचाने के चक्कर में कस्बा से निकल रहे भारी वाहन,नासूर बनी रेलवे क्रासिंग-13बी
*दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों के अधिक दबाव के चलते क्रासिंग घण्टो रहती बंद
औरैया,संवाददाता:दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट अतिव्यस्त होने परट्रेनों का अधिक दबाव बना हुआ होने के चलते रेलवे स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग -13 बी समय से न खुलने के चलते और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचाने के चक्कर में माल वाहनों का कस्बा से रात में निकलने से रात एक बजे से जाम की भयाभय स्थिति बनी हुई है।क्रासिंग के दोनों और कस्बे के प्रमुख मार्ग पर बड़े वाहनों की कतारें लगी हुई जाम कई किलोमीटर लंबा लगा हुआ होने के चलते एंबुलेंस और बच्चों को लेकर स्कूल जाने वाले वाहन फंसे दिखे पुलिस फोर्स कही नजर नही आया।
कस्बा के प्रमुख मार्ग बिधूना फफूंद पर जाम लगा हुआ है।वनवें करके वाहनों को धीरे धीरे निकाला जा रहा है।एक साथ रेलवे क्रासिंग से हरीगंज तिराहा हनुमान मंदिर थाना रोड़ पोस्ट आफिस और निचली गंग नहर पुल रोड़ सकरा होने से दो बड़े वाहन नही निकल पाते है।बुंदलेखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचने को लेकर बड़े भारी वाहनो का अधिक दबाव बढ़ने से परेशानी बनी हुई है।अगर समय रहते कस्बा से भारी वाहनों पर रोक न लगाई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।अछल्दा नहर पुल पर भी हादसा हो सकता है।दिवियापुर नहर पुल से भारी वाहनों की रोक लग जाने से अछल्दा कस्बा पर लोड कई गुना ज्यादा बढ़ गया है।रेलवे स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर थाना पुलिस जाम को खुलवाने में आई। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस समस्या से निजात की मांग की है।