रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना:औरैया में कलयुगी बाप ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म,मां ने दर्ज कराया मुकदमा,गिरफ्तार
औरैया में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां एक कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
औरैया,संवाददाता। औरैया में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां एक कलयुगी बाप ने 13 वर्षीय अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया।मां ने दर्ज कराया मुकदमा।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। यहां शराब के नशे में धुत पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।पीड़िता कक्षा 5 की छात्रा है।मां ने अछल्दा थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा।
पीड़िता की मां ने कहा कि पति शराब के नशे में आया था।मैं घर के दूसरे कमरे में सो रही थी।पति ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया।दो दिन तक बेटी ने कुछ नही बताया हिम्मत करके उसने पिता की करतूत बेटी ने मुझे बताई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से कारागार भेज दिया।
थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए। डाक्टरी परीक्षण कराया गया।वरिष्ठ उपनिरीक्षक शभू नाथ ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर वहां से कारागार भेजा गया।