नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण दुबे ने स्वच्छता की दिलाई शपथ बोले अभियान जारी रहेगा
औरैया:स्वच्छता ही पखवाड़ा सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान से पहले अछल्दा नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे उर्फ रिन्टू ने कार्यालय परिसर में कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए श्रमदान हेतु स्वंय चेयरमैन ने कर्मियों के साथ मुहल्लों में पहुचंकर साफ सफाई की।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंटू दुबे ने कहा कि कस्बा को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को साफ सफाई रखनी पड़ेगी।नगर पंचायत के मुहल्ला को सुंदर बनाना है इसके लिए इस अभियान को रुकने नही देना,उन्होंने कहा कि नगर के मुहल्लों को साफ सफाई
जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर सुभाष यादव,नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव,अर्पित पोरवाल,राहुल यादव समेत स्टाफ श्रमदान में जुटा रहा।थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
