सांसद के सामने समस्याओं का लगा अंबार:रूरूकलां में दिव्यांग को आवास न मिलने पर फटकार,राशन कार्ड,सड़क,पीएम आवास योजना का मुद्दा अहम
-
औरैया,संवाददाता:
विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत रूरूकलां और बंशी गांव के ग्रामीणों ने लगी चौपाल में लोक सभा इटावा से भाजपा सांसद डा रामशंकर कठेरिया को समस्याएं बताई।रूरूकलां मेंदिव्यांग को आवास न दिए जाने की शिकायत पर अधिकारियों को फटकार लगा दी। ग्रामीणों ने सांसद के सामने समस्याओं का अंबार लगा दिया।
सांसद ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिलना चाहिए।अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकार पहुंचने का प्रयास कर रही।जनसमस्याओं में बिजली, पानी,सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजनाका मुद्दा अहम रहा। जिसे सुलझाने का हर संभव प्रयास किया गया।
दो घंटे की चौपाल में बंशी गांव के साधन सहकारी समिति स्थल गोदाम पर चौपाल में तीन दर्जन करीब ग्रामीणों ने शिकायतें की।
पसैया गांव में फसल जलमग्न रहती है।पसैया गांव से रेलवे लाइन पुलिया जो वीरपुर होते हुए दशहरा सेऊपुर मार्ग तक का नाला पक्का कराए जाए ताकि जलभराव न हो सके।
ग्राम प्रधान प्रह्लाद सिंह ने बंशी तालाब से गांव रोड किनारे अन्हैया नदी तक पक्का नाला और अछल्दा-हरचंदपुर मार्ग से छतना पुर्वा गांव तक संपर्क मार्ग बनाया जाए।ग्रामीणों ने राशन कार्ड, आवास,पेंशन,इज्जतघर,बिजली समस्याओं को भी बताया। इस पर संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि एक सप्ताह में समस्त समस्याओं को लेकर फीडबैक दिया जाए।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह,एसडीएम निशांत तिवारी,सीओ अशोक कुमार सिंह,प्रवीण कुमार सहायक विकास अधिकारी,थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान, गौरवेंद्र पाल प्रभारी एडीओ पंचायत,सचिव अब्दुल करीम,डा.जितेंद्र यादव,भाजपा जिलामहामंत्री कौशल किशोर राजपूत,अमित दुबे,जितेंद्र सिंह सेंगर,समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।