बंशी गांव में श्रमिक के घर लगी आग में गृहस्थी सामान खाक भारी नुकसान
औरैया:थाना अछल्दा क्षेत्र के बंशी गांव के एक श्रमिक के घर के एक कमरे में रविवार सुबह किसी तरह सेआग लग गई। इससे एक लाख रुपये से अधिक का गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया जा सका।
अछल्दा क्षेत्र के बंशी गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ भोला पुत्र सोनपाल कठेरिया रविवार सुबह मनरेगा पर गांव के बाहर काम करने गया था। पत्नी पिंकी व बच्चे गांव में ही किसी के घर पर गई थी। सुबह करीब नौ बजे किसी तरह कमरे में आग लग गई। आग की लपटे उठने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया इस पर विनोद व उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से बाल्टियों से पानी डाल पर किसी तरह आग पर काबू पाया। गृहस्थी का सामान समेत तीन बोरी सरसों, तीन बोरी गेहूं, रजाई गद्दा, कपड़े, दस हजार रुपये आदि सामान जल गया । विनोद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। भोजन व कपड़ों का संकट खड़ा हो गया है। प्रधान प्रहलाद शंखवार ने पहुंचकर मदद का भरोसा देते हुए लेखपाल अजीत पाल ने जांच पड़ताल कर आख्या रिपोर्ट प्रेषित की है।