वायरिंग का तार कटा:शटर का ताला खोंलते समय महिला को लगा करंट,मौत
*दुकान में वायरिंग का तार कटा होने पर आ रहा था करंट
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के बंशी गांव में सुबह दुकान के शटर का ताला खोलते समय करंट लगने से महिला झुलस गई।टहलने निकले लोगो की नजर पड़ने पर शोर मचाया। आस पास के लोग समेत परिजन आ गए। आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर भर्ती कराया।चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के बंशी गांव निवासी 30 वर्षीय कामिनी देवी पत्नी राज कुमार सविता की मकान में परचून की दुकान थी।जिसे वह स्वयं चलाती थी।राजकुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नोकरी करते है।रोज की तरह सफाई करते समय दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया।वायरिंग का तार कटा होने शटर में करंट आ गया और महिला झुलस गई।जमीन पर पड़ा उसे देख लोगो ने शोर मचाते परिजन को आवाज दी।इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पहुंचाया।डा.ललित मोहन ने मृत बता दिया।
उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी ने पहुचंकर बेटियों समेत परिजनों से पूछताछ की।बेटियों में प्रियांशी -16,सान्या-14,साक्षी-10, नित्या-6 वर्ष।परिजनों में कोहराम मचा।
पत्नी की मौत सूचना मिलने पर राज कुमार दिल्ली से गांव के लिए निकला और दोपहर बाद पहुंचा।थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि देवर रामवीर की तहरीर पर पंचनामा भरा गया।पीएम होने बाद शव आते ही अंतिम संस्कार हुआ।