चार बीघा जमीन और नगदी में हिस्सा न मिलने से था नाराज:पत्नी के साथ माता-पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले गिरफ्तार
औरैया:चार बीघा जमीन में हिस्सा न मिलने से नाराज बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपने वृद्ध माता-पिता की हत्या की साजिश रची थी। इसके चलते ही शाम को कुल्हाड़ी अपने पास रखकर लेटा था। माता-पिता के सोते ही बेटे ने पहले पिता और बाद में मां की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। इसका राजफाश करते हुए एसपी चारू निगम ने बताया कि आरोपित महिला और उसके पति को जेल भेज दिया गया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
थाना क्षेत्र के गांव पुरानी दिबियापुर निवासी श्यामलाल और उनकी पत्नी रामजानकी की गुरुवार रात को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। छोटे बेटे उमाकांत ने बड़े भाई रमाकांत पर पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपित की पत्नी ऊषा को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को रमाकांत को भी गिरफ्तार कर लिया था।