अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाश नगदी कार समेत गिरफ्तार: महिला के साथ बैंक के बाहर हुई थी टप्पेबाजी
सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची पुलिस
औरया:सदर के दिबियापुर रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाहर महिला संग हुई टप्पेबाजी के मामले में पुलिस ने दिल्ली के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित तक सीसी कैमरे के फुटेज के सहारे पहुंची। इनके पास से 38 हजार रुपये और एक कार बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रीतियापुर निवासी योगेश कुमारी 14 सितंबर की सुबह को शहर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 45 हजार रुपये लेकर जमा करने गई थी एक युवक पास पहुंचा और उसके रुपये जमा करने की बात कही।बातों में फंसा कर महिला को बैंक के बाहर ले आया और 45 हजार रुपए लेकर भाग गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार रात पुलिस नहरपुल एलजी गार्डन के पास गश्त कर रही थी।यहां से बिहार जनपद वेगुसराय थाना बखुरी गांव घाघरा निवासी निरंजन,दरभंगा थाना घनश्यामपुर गांव पहद्दी बेला निवासी महेंद्र जौनपुर के थाना सराय खाजे गांव गंजीपुर खुर्द निवासी किशन(इन दिनों तीनों दिल्ली रह रहे थे।)
दिल्ली नजफगढ़ दक्षिण 14ए गोल्डन एन्कलेव राणाजी पार्ट-1 निवासी तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 38 हजार रुपये और एक कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आए थे। सात हजार रुपये का कार में पेट्रोल डलवा लिया। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। आरोपितों पर दो-दो मुकदमे अन्य जिलों में भी दर्ज हैं।
दो माह पहले आगरा में दंपती के साथ की थी टप्पेबाजी।