बेटियां लक्ष्य निश्चित कर शिक्षण कार्य को मेहनत और लगन से पूर्ण करें:डीएम नेहा प्रकाश औरैया: राजकीय बालिका इंटर कालेज दिवियापुर में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छात्राओं को विभिन्न विषयों की पुस्तके उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि बेटियां अपना लक्ष्य निश्चित करते हुए शिक्षण कार्य को मेहनत और लगन से पूरा करें जिससे आशानी से मंजिल पाने में कठिनाई न हो और ऊंचे पद पर पहुंचकर विद्यालय के
साथ-साथ जनपद और माता-पिता का नाम रोशन हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों को स्वावलंबी बनने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करके उनको आगे बढ़ाने का कार्य कर रही जिससे वह देश के विकास में बराबर की भागीदार बन सकें।
उन्होंने कुछ छात्राओं से आगे बढ़ने और किस क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जाननी चाही तो छात्राओं द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सर्विस तथा अन्य क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई जिस पर कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता आवश्यक है तभी किसी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए अपने मनपसंद क्षेत्र का समय से चयन कर पूरी लगन के साथ मेहनत करना प्रारंभ कर दें तो कोई कार्य कठिन नहीं है।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा, प्रधानाचार्य डा. शांति कुमारी यादव, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा आदि।