रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से हलवाई की मौत
औरैया:दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिंग्नल बिचौलियां-चिंता नगला गांव मध्य डाउन रेलवे ट्रेक पार करते कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में हलवाई आ गया। हादसे में उसकी जान चली गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी।जानकारी पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची।
शुक्रवार की शाम करीब पौने सात बजे हलवाई किसी काम से रेलवे लाइन से होते हुए चिंता का नगला गांव की ओर आ रहा था। अंधेरा होने की वजह से वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। क्रासिंग समीप हुए हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर नवनीत कुमार की सूचना पर फफूंद पोस्ट से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल वेगराज गुर्जर और मनीश तिवारी पहुंचे। लगभग पांच मिनट बाद मालगाड़ी गंतव्य को रवाना हो सकी।
राजकीय थाना दिवियापुर प्रभारी देवेंद्र सोलंकी ने पहुचंकर जांच पड़ताल की।चिंता नगला निवासी 26 वर्ष शिवम कुमार पुत्र सुनील कुमार की एक वर्ष पहले शादी कानपुर देहात के रसूलबाद से हुई थी।पत्नी मुस्कान समेत परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।शिवम शादी विवाह में हलवाई का कार्य करता था।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।