बंद रेलवे क्रासिंग पर जल्दबाजी: विक्रमशिला की चपेट में मोपेड सवार सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत औरैया:जल्दबाजी में जान जोखिम में डालकर राहगीर, वाइक चालक बंद क्रासिंग पार करने लगते ऐसे में वो अपनी जान भी गवां देते।ऐसा ही वाक्यां दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के अछल्दा स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रासिंग 13बी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पास हेतु मंगलवार शाम बंद के दौरान हुआ।आंनद बिहार टर्मिनल से भागलपुर बिहार जा रही गाड़ी संख्या 12368 सुपरफास्ट विक्रमशिला ट्रेन की चपेट में मोपेड सवार
सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी कर्मी आ गया जो उछलकर दूसरी अप लाइन के पास जा गिरा इस हादसे में उसकी जान चली गई। हादसा के चलते ट्रेन को लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका।
थाना अछल्दा क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी भारत सिंह 30 जून को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में मेठ पद से सेवानिवृत्त हुए थे।गांव से बाजार करने कस्बा मोपेड से आए थे। सेन्ट्रल बैंक की शाखा में खाता सम्बंधी कार्य करवाया जहां से लौटते समय घर जाते समय बंद क्रासिंग से जबरन निकलने लगे तो गेटमैन संजीव समेत आसपास के लोगो ने आवाज रूकने की दी पर सुना नही।इसी बीच डाउन लाइन पर 5 बजकर 44 मिंट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की टक्कर से उछलकर अप लूप लाइन पर मोपेड समेत जा गिरे।लोकोपायलट ने गाड़ी रोक स्टेशन मास्टर को हादसे के बारे में बताया।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी से कांस्टेबल अजय चौहान,जीआरपी फफूंद उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार,अछल्दा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह फोर्स के साथ पहुचंकर ट्रैक पर पड़े शव को हटाया गया।पुलिस ने परिजन को घटना बताई बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचते ही चित्कार मच गई।जीआरपी फफूंद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे के कारण 12398 महाबोधि एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी रही।