मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में ली गई शपथ :विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा औरैया :नगर पंचायत अछल्दा कार्यालय परिसर में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के चलते चेयरमैन अरूण कुमार दुबे द्वारा शिलाफलकम का लोकार्पण करते हुए सभासदगणों एवं कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ ‘विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा’ की दिलाई गई।
नगर पंचायत परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने शपथ लेते कहा कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊँगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा।देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा की शपथ सभासदों समेत कर्मचारियों को दिलाई गई।सभासदों में वीरपाल , राजेश बाबू ,सौरभ पोरवाल ,राधा कृष्ण ,संदीप सोनी ,ऋषभ कुमार ,वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव समेत स्टाफ मौजूद रहा।