रक्षाबंधन पर हादसों में मां बेटा समेत आधा दर्जन घायल, सैफई रेफर
औरैया : रक्षाबंधन त्योहार पर थाना अछल्दा क्षेत्र के भीखेपुर गांव निवासी जीतू बुधवार देर शाम बाइक से बहन सुट्टी देवी निवासी चिरईयापुर ताखा पहुंचे।यहां से बहन को लेकर भीखेपुर गांव लेकर आ रहे थे।तभी अछल्दा- अटसू मार्ग पर रामपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई।घर जा रहे रामपुर गांव निवासी विकास कुमार को टक्कर मारकर बाइक समेत सड़क पर पलट गई।
हादसे में बाइक चालक जीतू, सुट्टी देवी व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीण की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, विश्विद्यालय सैफई रेफर कर दिया।
दूसरी घटना में अछल्दा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मोहर सिंह, पत्नी सर्वेश कुमारी, बेटे गजेंद्र के साथ गमी होने पर रिस्तेदारी में अम्बरपुर (भीखेपुर) गांव जा रहा था।
अछल्दा-महेवा मार्ग स्थित छछंद मोड़ मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई।गम्भीर रूप से घायलों को सीएचसी लाया गया।प्राथमिक उपचार बाद सैफई विश्वविद्यालय गया।