अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश: रंगोली प्रतियोगिता में बाजी मारने वाली छात्राओं को चेयरमैन अरूण दुबे ने पुरुष्कृत किया औरैया :आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अछल्दा द्वारा शनिवार को श्री देहाती इंटर मीडिएट कालेज नेविलगंज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिसमें प्रथम , द्वितीय ,तृतीय ग्रुप ने रंगोली में बाजी मारने वाली तेरह छात्राओं को चेयरमैन द्वारा प्रमाण पत्र अंगवस्त्र,मेडल, ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कालेज परिसर में चार घण्टें तक चले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य राम नरेश ने बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
प्रतियोगिता में 26 छात्राओं ने भाग लिया तीन ग्रुपो को चयनित किया।जिसमें प्रथम प्रिया,प्रिंशी, राधा,वैष्णवी,रौली कक्षा- 10 ,द्वितीय ग्रुप में नोसीन, रिया,नेहा,साक्षी,विधा कक्षा- 9,तृतीय स्थान में श्रद्धा,दिव्यांशी,आकांक्षा कक्षा- 10की छात्राओं ने बाजी मारी जिन्हें चेयरमैन अरूण कुमार दुबे ने शील्ड,मेडल ,प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।जब कि रनर रही 13 छात्राओं को अंगवस्त्र,मेडल,प्रमाणपत्र दिए गए।पीटीआई प्रिया सिंह, प्रवक्ता उमा राजपूत आदि शिक्षक मंडल चयनित में रहा।प्रवक्ता शिववीर सिंह यादव,अजय यादव ,यदुवेन्द्र सिंह सेंगर आदि समेत नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,पंकज श्रीवास्तव,अमित यादव आदि।