ब्लाक अछल्दा चुनावी सरगर्मी शुरू:बीडीसी सलेमपुर वार्ड 27 पर होगा मतदान,तीन उम्मीदवारों को मिले प्रतीक चिन्हसहायक निर्वाचन अधिकारी राम शेष तिवारी बीडीसी वार्ड 27 से शैलेश कुमार को प्रतीक चिन्ह देते….
*ग्राम पंचायत सदस्य पद कमारा वार्ड 06 एवं पंचायत दशहरा वार्ड 10 पर नही होगा चुनाव निर्विरोध
औरैया:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उपनिर्वाचन के लिए विकास खण्ड अछल्दा की क्षेत्र पंचायत सलेमपुर से वार्ड नम्बर 27 में बीडीसी के अनुसूचित जाति पद हेतु 03 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित होते ही चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई।
जब कि ग्राम पंचायत कमारा वार्ड 06 अनुसूचित जाति के सदस्य पद हेतु श्याम सुंदर और ग्राम पंचायत दशहरा से वार्ड संख्या 10 से सदस्य महिला पद के लिए सोनावती का एक एक नामांकन सेट दाखिल होने पर ग्राम पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन निर्विरोध है।प्रत्याशी सरनाम सिंह को प्रतीक चिन्ह लेते हुए…. चकबंदी अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी राम शेष तिवारी ने बताया कि कमारा और दशहरा से ग्राम पंचायत सदस्य हेतु एक एक नामांकन सेट दाखिल होने पर चुनाव नही होगा निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
क्षेत्र पंचायत सलेमपुर वार्ड नम्बर 27 में बीडीसी के अनुसूचित जाति पद के लिए सरनाम सिंह को अंगूठी, शैलेश कुमार को अनार,सरनाम को अलाव और आदमी प्रतीक चिन्ह आंवटित किए गए।प्रत्याशी सरनाम को प्रतीक चिन्ह लेते हुए…….. 6 सितंबर को प्रातः 7 से 5 बजे शाम तक मतदान होगा।8 सितंबर को ब्लाक सभागार में मतगणना होंगी।
एडीओ पंचायत प्रभारी गौरवेंद्रपाल सिंह,सतेन्द्र कुमार आदि,पुलिस फोर्स मौजूद रहा।