प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर और नोडल अधिकारी डा.बलकार सिंह सचिव नमामि गंगे ने पौधेरोपित,कहा- पौधों की रक्षा करना भी जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को आत्मसात करते हुए आज ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर प्रारंभ हो रहे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।नवीन बस्ती बिधूना में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर साथ में नप.अध्यक्ष आदर्श मिश्रा………
यूपी के औरैया जिले के सीआईएसएफ गेल,सौ शैय्या चिचौली,खरका,पचदेवरा,अजीतमल सब स्टेशन,भाऊपुर और खानपुर वन ब्लाक में जनपद के नोडल अधिकारी सीनियर आई.ए.एस. डा.बलकार सिंह सचिव नमामि गंगे और प्रबंध निदेशक उ०प्र०जल निगम (ग्रामीण)लखनऊ ने पोधेरोपित किए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि पोधेरोपित का कार्यक्रम में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।औरैया जनपद में 47 लाख 42 हजार 956 का लक्ष्य है।शनिवार को 40 लाख04 हजार888 और शेष 15 अगस्त को 07 लाख 38 हजार 68 पोधेरोपित किए जावेगे।
उन्होंने आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी चाहिए।
नोडल अधिकारी ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया। तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा।
कार्यक्रम दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह,अजीतमल उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा,जिला वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी,क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर सिंह, डिप्टी रेंजर दवेंद्र सिंह, यादवेंद्र सिंह, वन रक्षक यतेंद्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।
पौधेे नही तो जीवन खतरे में :नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर नगर पंचायत बिधूना के मुुहल्ला नवीन बस्ती और नगर पंचायत दिबियापुर कस्बा में ग्रीन अभियान के तहत केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल परिसर में प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर ने पौधरोपण करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी भागीदारी निभाए।प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए।शुद्ध हवा लेने के लिए एक पौधा लगाना बहुत जरूरी है अगर धरती पर पौधेे नही होगे तो हमारा जीवन भी खतरे में पड़ जायेगा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी एम.पी.सिंह, एसडीएम निशांत तिवारी ,नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ,ईओ विकास कुमार ,तहसीदार जितेश वर्मा।
औधोगिक नगरी में कार्यक्रम दौरान दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा,उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, डीएसपी सदर प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
थाना बेला में पौधरोपण करती जिलाधिकारी नेहा प्रकाश
पौधों की देखभाल, परिवरिश की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए अछल्दा कस्बा के प्रमुख स्थानों समेत आसपास गावों में अमृत सरोवर पर पौधरोपण करते हुए पौधों की देखभाल उनकी परिवरिश की जिम्मेदारी निभाने की बात कही।नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने पसैया रोड़ स्थित गौशाला, देहाती इंटर कालेज ग्राउंड,एमआरएफ सेंटर छछुंद,प्राथमिक पाठशाला नेविलगंज,तालाब आदि कई स्थानों पर वरिष्ठ लिपिक जय नरायण शाक्य समेत स्टाफ के साथ पौधेरोपित किए।. जिला होमगार्ड कमांडर और वनविभाग के निर्देशन पर थनापूर्वा और मदापूर्वा गांव बीच स्थित अमृत सरोवर एवं फफुंद-अछल्दा मार्ग से अंधियारी रोड़ स्थित वन विभाग की
तरफ से आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख डा.शरद कुमार सिंह राणा,नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे समेत होमगार्ड सीसी राजेन्द्र कुमार राजपूत, पीसी अनिल कुमार दुवे आदि जवानों के साथ परिसर में पौधेरोपित करते हुए जवानों ने कहा कि पोधेरोपित तो हो रहे है सभी को जिम्मेदारी निभानीचाहिए बिना जिम्मेदारी के पौधे सूख जाएंगे।
थाना बेला में पौधरोपण करती पुलिस अधीक्षक चारू निगम……