पुलिस से न्याय न मिलने पर ट्रेंन से कटने रेल पटरी पर पहुंची युवती लोगो ने बचाया,पुलिस ले आई थाना ररेलवे क्रासिंग अछल्दा आउटर सिंग्नल पर युवती को समझाती पुलिस……
औरैया:थाना अछल्दा क्षेत्र की चौकी इटैली के कंधिया गांव में 4 जुलाई मंगलवार को चार लोग एक महिला के घर का दरवाजा मै चौखट के उखाड़कर ले गए।पीड़िता घर पर नही थी खेत पर कार्य करने गई थी। महिला का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की, जेवर और नकदी लूट ले गए और सामान बाहर फेंक दिया।पुलिस को तहरीर दी कोई हल नही निकला उसे बराबर धमकियां मिलने पर समाधान दिवस के बाद शनिवार को जब थाना पीड़िता बेटी के साथ तीन बजे पहुंची।तो उल्टा पुलिस उस पर ही दबाव बनाए जाने पर न्याय न मिलने पर बेटी आत्म हत्या करने के लिए रेलवे क्रासिंग अछल्दा की पूर्वी साइड आउटर सिग्नल अप रेलवे ट्रेक पर जा पहुंची,आसपास के लोगो ने उसे बचाते हुए सूचना पर पहुंची महिला पुलिस उसे थाना लाई।
कंधिंया गांव निवासी संतोषी देवी पत्नी बलवीर सिंह ने लिखित तहरीर दी थी कि 4 जुलाई को को घर में कोई नहीं था। ताला डालकर वह खेतों पर गई थी।पति खाद लेने बाजार गया था।उसके मकान के पास खाली जगह पड़ी एक तरफ कमरा बना उसमें दरबाजा लगा है उससे आना जाना रहता ।
उसके पड़ोसी चार लोगों ने घर की महिलाओं के साथ बेलचा, कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर दीवाल से निकाल ले गए।
जब वह खेत से आई तो आरोपितों से विरोध करने पर, इसके बाद आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। वह जान बचाकर घर में छिप गई। हमलावरों ने बक्सा और अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर लूट लिए जाने का आरोप लगाया।डायल पुलिस के आने पर आरोपित भाग गए।थाना-चौकी पर उसकी कोई सुनवाई नही हुई।पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की।
समाधान दिवस के बाद शनिवार तीन बजे पीड़िता पति,बेटी के साथ थाना पहुंचे।दूसरा पक्ष भी मौजूद था।पीड़िता का आरोप है कि उसके दरबाजे के बाहर पड़ी उसकी जगह पड़ीजिसका बैनामा होने के बाद भी चौकी प्रभारी उस जगह को छोड़ने का दबाव बनाने लगे बातचीत के दौरान नाराजगी पर पीड़िता की बेटी थाना से निकलकर सीधी रेलवे स्टेशन की पूर्वी फाटक आउटर सिग्नल निकट अप रेल पटरी पर आत्म हत्या करने के लिए पहुंची।रेलवे ट्रेक के आसपास रहने वाले लोगो ने उसे रेलवे ट्रेक से पकड़कर फोन से पुलिस को बताया।थाना से कांस्टेबल उपेंद्र और महिला होमगार्ड नीरज यादव ने पहुचंकर थाना पहुंचाया।
पीड़िता ने बताया कि 19 सितंबर 22 को उपजिलाधिकारी के आदेश पर मेंरा दरवाजा पुलिस ने रखवाया था।आरोपित दबंगई के बल पर परेशान कर रहे।अगर समय रहते पुलिस ने मामलें का निदान नही किया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है?
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है।लूटपाट नही हुई।झगड़े को लेकर दोनों पक्ष में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।