सास-बहूं का हुआ झगड़ा:जीजा ने साले पर तानी रिवाल्वर फायरिंग कर सरे बाजार फैलाई दहशत,मुकदमा दर्ज औरैया:कस्बा अछल्दा के मुहल्ला नेविलगंज में रविवार को सास-बहूं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ उसके बाद पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया। मायका फोन पर जानकारी देने पर भाई के पहुचंने पर उसको गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जीजा ने साले को मारने के उद्देश्य से पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग कर रोड़ पर दहशत फैलाकर फरार हो गया है। सूचना पर थाना पुलिस समेत सीओ ने पहुचंकर जांच पड़ताल की। गिरफ्तारी के लिए कई जगह दविश दी सफलता हाथ न लगने पर पुलिस टीम गठित करते हुए।शस्त्र निलंबन की कार्रवाई की गई।
मुहल्ला नेविलगंज अहनैया नदी पुल के निकट निवासी सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त मलखान सिंह यादव की पत्नी कुसुमा देवी और पुत्र राघवेंद्र की पत्नी रश्मि में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।पति राघवेंद्र ने पत्नी रश्मि की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।रश्मि ने मायका कस्बा के हरीगंज बाजार भाई गौरव कुमार और मां को फोन से मारपीट की जानकारी दी।जिस पर मां अनीता देवी ,भाई गौरव कुमार ने पहुचंते हुए बहिन रश्मि से जानकारी लेने पर जीजा और उसकी मां गालियां देने लगी विरोध करने पर मारपीट करते
सीओ अशोक कुमार सिंह घटना की जानकारी देते हुए जान से मारने को लेकर पिस्टल से फायर करते हुए रोड़ पर बीच खड़े होकर फायर करने से दहशत फैल गई।जीजा उसका पिता फौजी बाइक से पिस्टल लेकर फरार हो गया।पीड़ित की बहिन ने पड़ोस के ही शीलू और नीलू पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल की।थानाध्यक्ष समेत सीओ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पैतृक बकुआ गांव पहुचंकर दविश दी पर आरोपी नही मिले।घायलो को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।
सीओ अशोक कुमार ने बताया पीड़ित भाई गौरव कुमार पुत्र धर्मेन्द्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए।शस्त्र निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है।