नपं अछल्दा के संविदा सफाई कर्मी की मौत पर शोक सभा औरैया:नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी महेंद्र बाल्मीकि का नहर डाक बंगला परिसर में शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव मिला।गोशाला से डियूटी कर घर के लिए निकला था। नगर पंचायत परिसर में कर्मचारियों ने शोक सभा आयोजित हुई।
शोक सभा में अधिशासी अधिकारी विकास कुमार,वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने इस घटना को दुःखद बताते हुए प्रशासन से इस घटना का शीघ्र राज फास करने की मांग की है।शोक सभा में अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव, राहुल यादव,गौरव यादव,मुनेंद्र यादव,अखिलेश कुमार, समेत सभासदो में वीरपाल सविता,ऋषभ दिवाकर, संदीप सोनी,सौरभ पोरवाल,राजेश बाबू आदि स्टाफ मौजूद रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू इस समय बाहर है उन्होंने फोन पर इस घटना को बहुत ही दुःखद बताते हुए खुलासे की मांग की है।