ग्राम पंचायत बैसोली ग्रामीण के हरीगंज स्थित तालाब 4 बीघा 4 डिसमल ,अमृत सरोबर में तब्दील होगा,नाप जोख हुई औरैया:विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत बैसोली ग्रामीण की अंतिम सीमा कस्बा से जुड़ी हुई है।मुहल्ला हरीगंज स्थित प्राचीन तालाब के दिन बहुरने के नजदीक आ गए है।
तहसीलदार के निर्देशन पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नाप जोख की ल 4 बीघा 4 डिसमल के रकवा में अमृत सरोवर बनाने के लिए तालाब का सौंदर्यीकरण होगा।
कस्बा अछल्दा में काफी हिस्सा ग्राम पंचायत बैसोली ग्रामीण का है रेलवे लाइन हरीगंज मुहल्ला के पश्चिम की तरफ वर्षो पुराने तालाब के दिन बहुरने वाले हैं।
तहसीलदार जितेश वर्मा के निर्देशन पर राजस्व टीम लेखपाल सतेंद्र यादव ने बैशोली ग्रामीण के रकवा नम्बर 1064 में 4 बीघा 4 डिसमिल क्षेत्र में वर्षों पुराना तालाब बना हुआ उस पर अमृत सरोबर तालाब बनाए जाने के लिए नाप जोख की गई है।
ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना ने अमृत सरोवर योजना के तहत सौंदर्यीकरण के लिये चयनित किया है।लेखपाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि 4 बीघा 4 डिसमल रकबा 1064 है उक्त जगह पंचायत बैसोंली ग्रामीण में तालाब में दर्ज है जिसकी नापजोख कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई।