प्रदेश गुंडा व माफियाओं से मुक्त हो रहा:योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा औरैया:महासंपर्क अभियान के तहत लोगों को जोड़ने का भाजपा कार्य कर रही है।ब्लाक सभागार अछल्दा में लाभार्थी सम्मेलन में योजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। लाभार्थियों से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई।भाजपाइयों ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए सरकार सभी जाति-धर्म के लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है।योगी के नेतृत्व में प्रदेश गुंडा व माफियाओं से मुक्त हो चुका है।
ब्लाक सभागार में सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इटावा पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ,जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,कौशल राजपूत,धीरेंद्र सिंह गौर,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,अमित दुबे ने इज्जतघर,मुख्यमंत्री आवास,आयुष्मान समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बीडीओ जितेंद्र यादव,एडीओ पंचायत प्रवीण राजपूत,सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र कुमार, कमलेश अवस्थी ,सुमन चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्ति किए।