अछल्दा ब्लाक में समीक्षा बैठक:हर पात्र को मिले आयुष्मान का लाभ-सीडीओ औरैया: ब्लाक सभागार अछल्दा में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि हर पात्र को आयुष्मान का लाभ मिलना चाहिए।किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावें।
ब्लाक सभागार भवन में ग्राम पंचायत सचिव,आशा,स्वास्थ्य विभाग,अन्य विभाग केअधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के तहत योजनाओं पर कार्य किया जाना चाहिए।कोई भी लाभार्थी छूटने न पाए।पंचायत सहायक,आशा को निर्देशित किया कि डोर टू डोर जाकर सर्वे कर निःशुल्क मिलने वाली सुविधा से पात्रों को जोड़े।
समीक्षा दौरान खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव, अछल्दा सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र यादव ,डा.ज्योतिंद्र मिश्रा , डा.दिलीप कुमार ,सत्येंद्र कुमार,जसवंत सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहें।