प्रदूषण अधिक बढ़ चुका आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरे का बड़ा संकेत:चेयरमैन अरूण दुबेपोधेरोपित कर पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ
अछल्दा नपंअध्यक्ष अरूण दुबे वार्ड सदस्यों के साथ आंबेडकर पार्क में पोधेरोपित करते
औरैया:विश्व पर्यावरण दिवस पर कस्बा अछल्दा के नहर बाजार स्थित आंबेडकर पार्क परिसर में पोधेरोपित करने के बाद “मिशन लाइफ” की वर्चुअल शपथ नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों समेत स्टाफ ने ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की लेते हुए पर्यावरण जीवन शैली को अपनाने और जागरूक रूप से शुद्ध बनाने का संदेश दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर के योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आन लाइन शपथ दिलाने का कार्यक्रम चला।
नगर पंचायत अछल्दा सभागार में अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे,सभासदों में सन्दीप सोनी,वीरपाल सविता,राधा कृष्ण, ऋषभ दिवाकर,राजेश बाबू समेत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,अमित यादव,राहुल यादव आदि स्टाफ ने शपथ लेते हुए सर्टिफिकेट आन लाइन प्राप्त किए।आंबेडकर पार्क में अशोक ,अमरूद,जामुन आदि के पोधेरोपित किए गए।हरनाम सिंह चुन्नू,अरविंद यादव,आसुतोष सिंह,मुनेश यादव आदि रहे।
चेयरमैन अरूण दुबे ने कहा कि आज के समय में प्रदूषण बहुत बढ़ चुका है जो हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरे का बड़ा संकेत है। हवा में प्रदूषण, जल में प्रदूषण, इन सबके अलावा ध्वनि प्रदूषण भी बड़ा खतरा है। हमें इन सबसे बचने के लिए हमे सतर्क रहना होगा।वृक्ष कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण कर हमे प्राणवायु ऑक्सिजन प्रदान करते है। हम सभी को मिलकर पेड़ पौधों की रक्षा करनी होगी।