परिवहन विभाग के चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में खलबली,2लाख 18 हजार के कटे चालान
औरैया:परिवहन विभाग के वाहन चेकिंग अभियान दौरान कस्बा अछल्दा समेत जिले में वाहन चेंकिग से खलबली मची रही इधर उधर की गलियों से वाहन निकलते रहे।इस दौरान 3 ऑटो को सीज करने के साथ एक ओवर लोड ट्रक और 37 वाहनों से 2 लाख18 हजार सात सौ रूपए के चालान काटे गए।
एआरटीओ रेहाना बानो ने वाहन चेकिंग दौरान सीमेंट की बोरियों से भरा ओवर लोड ट्रक का चालान करते हुए 3 आटो को सीज किया। 2 लाख 18हजार 700 रुपए के चालान काटे गए। सीज किए गए आटो थाना में दाखिल किए गए।चेंकिग से खलबली मची रही वाहन चालक रास्ता बदलकर इधर उधर से भागते नजर आए। एक ऑटो चालक नाबालिक भी मिला।रेहाना बानो ने बताया कि 37 छोटे वाहन,एक ओवर लोड ट्रक के चालान काटे गए।तीन टेंपो सीज कर थाना में दाखिल करवाए गए।2 लाख 18 हजार 700 रुपए के चालान काटे गए।