खुले में न करे कुर्बानी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए बकरीद:सीओ औरैया:आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर को थाना अछल्दा में पीस कमेटी की बैठक में त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पर्व को शांति कायम रखते हुए मनाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुली जगह में कुर्बानी न करें जिससे किसी राहगीर को परेशानी हो,यह गिले सिकवे भूल कर गले मिलने का पर्व है इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू ने पर्व पर नगर की गलियों व ईदगाह को जाने वाले तमाम रास्तों पर साफ सफाई तथा पानी की उचित व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया और मुस्लिम समुदाय के लोगों से पर्दे के अंदर कुर्बानी करने और उसके मलबे को किसी एक जगह दफन करने की अपील की।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह,रामवीर यादव प्रधान आदि ने विचार व्यक्ति किए।